
भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की बड़ी सहभागिता, आपसी सौहार्द का संदेश
हजारीबाग: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बुधवार को इचाक प्रखंड स्थित बुढ़िया माता मंदिर परिसर में चूड़ा-दही एवं नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। यह कार्यक्रम हजारीबाग भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री सुनील मेहता के सौजन्य से संपन्न हुआ। समारोह में इचाक प्रखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

उपस्थित लोगों ने पारंपरिक चूड़ा-दही का आनंद लेते हुए एक-दूसरे को नववर्ष एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में निवर्तमान सांसद प्रतिनिधि एवं ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यक्रम समन्वयक मुखलाल मेहता, जिला परिषद सदस्या रेणु देवी, पूर्वी मंडल अध्यक्ष अनिल मेहता, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अजीत बक्शी, युवा नेता ओम प्रकाश मेहता सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। वक्ताओं ने मकर संक्रांति के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए आपसी भाईचारे और संगठनात्मक मजबूती पर बल दिया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की सहभागिता से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a comment