सद्दाम खान की रिपोर्ट
लोहरदगा: प्रखंड के विभिन्न पंचायतो एवं गांवों में आजसू पार्टी लोहरदगा के जिला मुख्य संयोजक सह लोहरदगा प्रखंड प्रभारी कवलजीत सिंह के नेतृत्व में आजसू पार्टी एवं एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत के पक्ष में वोट की अपील की गई। इस दौरान कवलजीत सिंह ने कहा कि लोहरदगा जिला को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बाईपास सड़क की सख्त आवश्यकता है। केंद्र इसके लिए राशि आवंटित कर चुकी है। परंतु राज्य सरकार और स्थानीय विधायक जमीन अधिग्रहण भी नहीं कर पाए। बाईपास उनकी विफलता की निशानी है। नहीं तो आज तक लोहरदगा को बाईपास मिल गई होती ।इन अधूरे कार्यों को हम आते के साथ पूरा करेंगे। हम लोहरदगा में बड़े और आधुनिक अस्पताल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे जिससे लोहरदगा के लोगो को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके ।यहां की बिडंबना है की एक सदर अस्पताल है जो रेफरल अस्पताल बन कर रह गया है। उससे जनता को मुक्ति मिले और अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल पाए ये हम करके दिखलाएंगे। लोहरदगा में एक अच्छे महाविद्यालय की अति आवश्यकता है। जो हम पूरा करेंगे तथा बॉक्साइट आधारित कारखाना हम यहां स्थापित करवाएंगे जिससे बेरोजगारी और पलायन की समस्या को दूर किया जा सके ।आज के लोहरदगा प्रखंड के विभिन्न पंचायतो के भ्रमण में तीन टीम विभिन्न पंचायतो का दौरा किया ।एक टीम का नेतृत्व कवलजीत सिंह कर रहे थे। दूसरे का प्रखंड सचिव आनंदराम इस भ्रमण के दौरान आनंद राम ने कहा की लोहरदगा की जनता इस सरकार और इस विधायक से ऊब चुकी है ,अब परिवर्तन निश्चित है। एनडीए प्रत्याशी ने नीरू शांति भगत भारी मतों से जीतेंगी और लोहरदगा की व्यवस्था परिवर्तन करेगी ।गांव से जो पलायन हो रहा है। वह बंद होगा रोजगार की व्यवस्था लोहरदगा में ही की जाएगी और आदिवासियों का शोषण बंद होगा। सनाउल्लाह अंसारी ने कहा की लोहरदगा में आज तक जो भी विधायक हुए वह सिर्फ अपने जेब भरे एक स्वर्गीय कमल किशोर भगत ही ऐसे थे जो विकास के बारे में सोचते थे।और उसके लिए पहल भी किये थे।उनका सोच सभी समुदाय के विकास के लिए था। वह लोहरदगा का समुचित विकास करना चाहते थे। उनके कार्यकाल में चौड़ी सड़कों का जाल बिछा। वह लोहरदगा के सच्चे सपूत थे वह चाहते थे लोहरदगा विकास की ओर अग्रसर हो।इसी पथ पर नीरू शांति भगत भी आगे बढ़ना चाहती है। इसलिए लोहरदगा की जनता इस बार नीरू शांति भगत को जीताकर भारी बहुमत से विधानसभा भेजेगी।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड सचिव आनंदराम प्रखंड सचिव सनाउल्लाह अंसारी रामचंद्र उरांव बसंत उरांव शिवदयाल उरांव बंधु राम प्रसाद उरांव संदीप टोप्पो राजकिशोर उरांव प्रमोद कुजूर राजेश मुंडा हरिनाथ साहू हिमांशु साहू परमानंद साहू लाल कुमार साहू नरेंद्र दसोंधी धरमू उरांव उज्जवल उरांव लक्ष्मण उरांव विनय उरांव अंगद महतो किशोर साहू हेमंती देवी मालती टोप्पो आदि मुख्य रूप से नीरू शांति भगत के लिए बुथ कमेटी बनाते हुए वोट मांगे। आज पंचायत भ्रमण में बाघा पंचायत के नदी नगडा बाघा। हरमू पंचायत के नदिया रघु टोली हरमू। निगनी पंचायत के बमनडीहा कुम्बाटोली निगनी जोरी पंचायत के जोरी सहैदा ओयना आदि गांव में बूथ कमेटी बनाते हुए नीरू शांति भगत के पक्ष में वोट करने की अपील की गई।
Leave a comment