मुरहू थाना क्षेत्र में हिरासत में लिए गए युवक की आत्महत्या
मुरहू थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार एक युवक ने थाना परिसर के टॉयलेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मेराल गांव निवासी राहुल मांझी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम राहुल मांझी अपने बेटे के साथ माहिल गांव गया था। वहां उसने नाश्ता किया, इसी दौरान उस पर गांव की एक लड़की से छेड़खानी करने का आरोप लगाया गया। मामला बढ़ने पर ग्रामीणों ने उसे घेर लिया, लेकिन वह किसी तरह भागकर अपने गांव मेराल पहुंच गया।
इसके बाद माहिल गांव के लोग एक ऑटो से उसके घर पहुंचे और राहुल को पकड़कर वापस माहिल ले आए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और आरोपी को मुरहू थाना सौंप दिया गया।
मंगलवार की सुबह थाना परिसर के टॉयलेट में राहुल मांझी ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
Leave a comment