हजारीबाग
सदर (बड़ा बाजार) थाना पुलिस ने मंगलवार को फरार आरोपी दीपक कुमार गुप्ता (उम्र 40 वर्ष, पिता अशोक कुमार गुप्ता) के घर एनएच-33 ओल्ड चेक पोस्ट, हुरहुरू तथा वर्तमान पता साकेतपुरी, अम्बष्ठ आवास, थाना कोर्रा पर इश्तेहार चिपकाया।
दीपक कुमार गुप्ता के विरुद्ध सदर (बड़ा बाजार O.P) थाना कांड संख्या 112/24, दिनांक 13-03-2024 दर्ज है। इस मामले में उन पर धारा 149, 354, 420, 467, 504, 506, 34 भा.दं.सं. एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 की धारा 3(1)(r), 3(1)(s), 3(1)(w) के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी दीपक कुमार गुप्ता लंबे समय से फरार चल रहा है। कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद वह न्यायालय या थाने में हाजिर नहीं हुआ। अंततः न्यायालय के आदेश पर आज उसके घर इश्तेहार चिपकाया गया, ताकि वह शीघ्र आत्मसमर्पण करे।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि वह निर्धारित अवधि के भीतर हाजिर नहीं होता है, तो कानूनी प्रक्रिया के तहत उसे “भगोड़ा घोषित” करने की कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों के बीच इस कार्रवाई की चर्चा है और इसे हजारीबाग पुलिस की सख्त कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।
Leave a comment