राजधानी रांची एक बार फिर फायरिंग की घटना से दहल गई है। डोरंडा थाना क्षेत्र के कुसाई कॉलोनी स्थित सत्यभामा अपार्टमेंट में विते रविवार को जबरदस्त फायरिंग की हुयी है। बताया जा रहा है कि यह वारदात कॉलोनी स्थित सत्यभामा अपार्टमेंट में अमन साहू गैंग और कोयलांचल शांति सेना के बीच वर्चस्व की लड़ाई में दिया गया है।
फायरिंग की घटना आकाश राय उर्फ मोनू के घर पर हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आकाश राय का जुड़ाव अमन साहू गैंग के साथ रहा है। इस घटना ने अपार्टमेंट और पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस फायरिंग की जिम्मेदारी कोयलांचल शांति सेना संगठन ने ली है। वहीं माना जा रहा है कि रंगदारी और कोयला कारोबार पर कब्जे को लेकर दोनों गुटों के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद अब अब हिंसक रूप ले चुकी है।
Leave a comment