
रांची।डकरा खलारी। मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के धमधमियां से सटे 9 नम्बर बंद खदान के आसपास सीआईएसएफ और एनके एरिया सुरक्षा विभाग के द्वारा अभियान चलाकर झाड़ी में छुपाकर रखे 10 टन से अधिक अवैध कोयला बरामद किया। साथ ही अवैध कोयला को निकालने के लिए बनाए गए दो मुहानों को बंद किया गया। एनके एरिया सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि 9 नम्बर बंद खदान के आसपास बड़ी मात्र में लोग अवैध उत्खनन कर कोयला निकाल रहे है। इसके बाद सीआईएसएफ जवानों के साथ टीम बनाकर छापामारी अभियान चलाया जिसमें अवैध कोयला बरामद किया गया। जब्त कोयले को परियोजना कोसौंप दिया गया। इस अभियान में एनके एरिया सुरक्षा अधिकारी नीतीश कुमार झा ,सीआईएसएफ इंस्पैक्टर तपन सिन्हा, रोहिणी पोस्ट कमाण्डर एसआई बीबी मंडल के अलावा सीआईएसएफ क्युआरटी टीम एवं सीसीएल सुरक्षा कर्मी शामिल थे थे।

चंद पेसो के लिए जान दाव पर लगा रहे है
कोयला के अवैध धंधेबाजों द्वारा अवैध रूप से भूमिगत खदान खोदकर कर कोयला निकालने का काम किया जा रहा है। इन अवैध रूप से चलाए जा रहे भूमिगत खदानों में मजदूरों की जान जोखिम में डालकर कोयले का अवैध उत्खनन का काम करवाया जा रहा है। रात के अंधेरे में बत्ती और टोपी लगाकर मजदूर इन अवैध भूमिगत कोयला खदानों में उतरते हैं और रात भर कोयला काटते हैं। कोयला जमा कर छोटे वाहन से आसपास के इलाको में बेचते हैं।
बंद मुहाने को खोलकर अवैध उत्खनन किया जा रहा था।
सीआईएसएफ ने कुछ माह पूर्व में बंद पड़े 9 नंबर भूमिगत खदान पर छापेमारी कर उत्खनन को बंद कराया था। फिर से यहां काम शुरू हो गया। बंद भूमिगत 9 नंबर खदान में घुसकर कोयला काटना तो और खतरनाक है। बांस की सीढ़ी बनाकर लोग उत्खनन करने अंदर उतरते है। कोयला काटने के दौरान मुहाना धंसा तो एक भी मजदूर बाहर नहीं निकाल पाएंगे।
Leave a comment