रामगढ़ । रामगढ़ जिले के रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में आज एक छात्र की संदेहास्पद मौत होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, मौत का कारण सांप काटना बताया जा रहा है जिसकी पुलिस जांच पड़ताल जारी है ।
बताया जाता है कि रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के 9 वीं क्लास के छात्र अमोल कुमार सुबह 8:15 बजे के करीब स्कूल आया था l
वह लगभग 8:25 बजे स्कूल के तीसरे फ्लोर में स्थित अपने क्लास रूम जा रहा था इसी दौरान क्लास रूम के बाहर ही अचानक चक्कर आने से एकाएक अमोल कुमार जमीन पर गिर कर तड़पने लगा सूचना पाकर स्कूल प्रबंधन ने उसे तुरंत पास में स्थित प्राइम अस्पताल ले गए l प्राइम अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया l
स्कूल प्रबंधन ने अमोल के अभिभावक को भी इस बात की जानकारी दे दी अमोल के अभिभावक अस्पताल पहुंचकर उसे लेकर फिर एक बार फिर होप अस्पताल पहुंचे l यहां भी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने इस बात की जानकारी रामगढ़ थाना को दी गई,सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पीके सिंह अमोल के घर पहुंच कर और उसके शव को पूरी तरह से जांच पड़ताल की गई और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l
रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि छात्र अमोल कुमार रोजाना की भांति आज सोमवार को स्कूल पहुंचा इस दौरान चक्कर आने से स्कूल परिसर में गिर गया था,घर वालों ने बताया कि दो दिन पुर्व किसी सांप ने अमोल को काटा था लेकिन स्थानीय निवासी घर वालों ने झाड़ फूंक कराकर छोड़ दी गई, दो दिन बाद स्कूल परिसर में चक्कर आकर संदेहास्पद मौत होने पर मैंने इस मामले पर स्कूल परिसर में लगें सीसीटीवी फुटेज जांच कर करूंगा, और इस विषय पर मजिस्ट्रेड नियुक्त कराई है जिसकी निगरानी में जांच पड़ताल होगी और पूरा घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा,
,दो वर्ष पूर्व अमोल के बड़े भाई का भी इसी तरह स्कूल परिसर में अचानक चक्कर आने से मौत हुई थी।
स्थानीय मोहल्ले वालों से उसकी बहन ने बताया कि जबसे उसके पैर में सांप ने काटा है उसे अच्छा नहीं लग रहा है उसके बावजूद वह स्कूल चला गया l अमोल कुमार के मोहल्ला के लोगों का कहना है कि शायद उसकी मौत सांप काटने की वजह से हुई होगी, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि उसकी मौत किस वजह से हुई होगीl
वही स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण ने बताया कि छात्र अमोल कुमार के निधन के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई हैl उसकी मौत कैसे हुई इस बात की जानकारी नहीं हैl अमोल कुमार जैसे ही जमीन पर गिरा,स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने उसे निकट स्थित प्राइम अस्पताल पहुंचाया थाl
Leave a comment