झारखंड : झारखंड की राजधानी रांची में नवरात्रि उत्सव के दौरान एक दुर्गा पंडाल की थीम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शहर के रातू रोड इलाके में आरआर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा बनाए गए इस पंडाल को वेटिकन सिटी के प्रमुख चर्च की तर्ज पर सजाया गया है, जिससे विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने कड़ी आपत्ति जताई है।
पंडाल की बनावट न केवल बाहर से चर्च जैसी है, बल्कि उसके अंदरूनी हिस्से में भी ईसाई धर्म से जुड़ी संरचनाएं और प्रतीक चिह्न मौजूद हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में पंडाल में क्रॉस जैसे चिन्ह दिखाई दे रहे हैं और बैकग्राउंड में एक व्यक्ति इसे ‘क्रिश्चियनिटी का प्रतीक’ बताते हुए इसकी आलोचना करता सुनाई दे रहा है।
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने इस थीम को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि यह हिंदू आस्था और परंपरा के साथ एक “सरकारी प्रायोजित मज़ाक” है। उन्होंने इसके लिए झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी झामुमो (JMM) नेता को जिम्मेदार ठहराया है। बंसल ने दावा किया कि यह धार्मिक मूल्यों के साथ छेड़छाड़ और धर्मांतरण को बढ़ावा देने का प्रयास हो सकता है।
बंसल ने अपनी पोस्ट में लिखा, “क्या यह नवरात्रि में मां दुर्गा की झांकी है या धर्मांतरण का अड्डा?” उन्होंने यह सवाल उठाया कि क्या इस तरह की क्रिएटिविटी धार्मिक मर्यादाओं से खिलवाड़ नहीं है। इससे पहले भी विहिप नेता ने एक विज्ञापन को लेकर एक्सिस बैंक पर निशाना साधा था, जिसमें नवरात्रि के अवसर पर गिफ्ट बांटने वाले पात्र के रूप में ‘सांता क्लॉज़’ को दिखाया गया था। बंसल ने इसे “हिंदू त्योहारों में ईसाइयत की घुसपैठ” बताते हुए तीखा विरोध जताया था।
गौरतलब है कि वेटिकन सिटी, जो इस पंडाल की प्रेरणा रही, ईसाई धर्म का प्रमुख केंद्र है और पोप का आधिकारिक निवास भी। यह स्थल न केवल आध्यात्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। फिलहाल इस पूरे विवाद पर पंडाल आयोजकों की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस तेज हो गई है।
Leave a comment