हजारीबाग: दिनांक 07/03/25 शुक्रवार को 33 केवी हीराबाग फीडर में पेड़ कटाई का काम किया जाएगा। जिस कारण पीएसएस से 11 केवी डीवीसी, मटवारी कुम्हारटोली और रिलायंस संचलित बिजली सेवा बंद रहेगी, प्रभावित क्षेत्र – मटवारी, कुम्हारटोली, अटल चौक, पीटीसी चौक, गंदगी मैदान, कृष्णापुरी, डीवीसी चौक, तकिया मजार रोड, डीसी कार्यालय, नूरा, इंद्रपुरी चौक, रोजबड, हाउसिंग बोर्ड, विकास नगर आदि क्षेत्र की लाइन बंद रहेगी।
समय सुबह 10 बजे से 04 बजे तक, विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी….
आवश्यक कार्य समय से कर ले असुविधा के लिए खेद है।
Leave a comment