
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हजारीबाग आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुकी है. 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री का हजारीबाग में प्रस्तावित कार्यक्रम है.

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में जनजातीय कार्य मंत्रालय के कार्यक्रम का आयोजन होगा. वही गांधी मैदान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित परिवर्तन रैली का समापन भी प्रधानमंत्री करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था व अन्य सभी तैयारीयों को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ कई चरणों में बैठकें आयोजित की गई .शहर की साफ सफाई से लेकर सुरक्षा, यातायात, बिजली, आयोजन स्थल पर आगंतुकों के बैठने,पार्किंग की व्यवस्था आदि को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है.
Leave a comment