चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कन्याकुमारी जिले के इनायम पुथेनथुराई में बिजली का करंट लगने से जान गंवाने वाले चार लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। कन्याकुमारी जिले के तटीय गांव एनायम पुथेनथुराई में सेंट एंटनी चर्च में शनिवार को एक उत्सव की तैयारी करते समय चार लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना शनिवार को इनायम पुथेनथुराई स्थित सेंट एंटनी चर्च में वार्षिक उत्सव के दौरान घटी। यह दुर्घटना उस समय घटी जब वे उस रास्ते से लोहे की सीढ़ी हटाने का प्रयास कर रहे थे जिस पर उत्सव के दौरान एक औपचारिक जुलूस निकाला जाना था।
Leave a comment