Hazaribagh

खुशखबरी: सांसद मनीष जायसवाल का प्रयास रंग लाया

Share
Share
Spread the love

कोडरमा- हजारीबाग -बरकाकाना रेल लाइन दोहरीकरण को केंद्रीय कैबिनेट से मिली मंजूरी

यह परियोजना आर्थिक, पर्यावरणीय और सामाजिक दृष्टिकोण से गेमचेंजर सिद्ध होगी, व्यापार, पर्यटन और रोजगार के खुलेंगे नए द्वार: मनीष जायसवाल

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लिए 11 जून का दिन केंद्रीय कैबिनेट के ऐतिहासिक निर्णय के लिए जाना जायेगा। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के निरंतर प्रयास का सकारात्मक नतीजा हुआ कि कोडरमा-हजारीबाग -बरकाकाना रेल लाइन दोहरीकरण को मंजूरी मिल गई। कोडरमा से बरकाकाना तक कुल 133 किलोमीटर लंबे रेल रूट पर अब दोहरी लाइन ( डबल लेन) बिछाई जाएगी। यह परियोजना का कुल लागत 3,063 करोड़ रुपए है। इस परियोजना में कुल 17 बड़े पुल, 180 छोटे पुल, 42 आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज), 13 आरयूबी (रेलवे अंडर ब्रिज) शामिल हैं ।

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने इस बेहद महत्वपूर्ण रेल परियोजना की मंजूरी केंद्र सरकार द्वारा मिलने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया और संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता की ओर से उन्हें धन्यवाद दिया। सांसद मनीष सहसवान ने बताया कि झारखंड राज्य के चार जिलों से गुजरने वाली इस महत्वपूर्ण रेल लाइन से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के हजारीबाग और रामगढ़ जिले के अलावे कोडरमा और चतरा जिले के कुल 938 गांवों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी जिससे इस क्षेत्र के करीब 15 लाख से अधिक की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। यह रूट पटना और रांची के बीच सबसे कम दूरी कम करेगा और सबसे कम दूरी का रूट बन जाएगा। 30.4 मिलियन टन अतिरिक्त माल वाहन की क्षमता इस रूट पर होगी। इस परियोजना से हर वर्ष करीब 32 करोड़ लीटर डीजल की बचत होगी और 163 किलोग्राम कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी होगी जो करीब 7 करोड़ पेड़ लगाने के बराबर का असर होगा। सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि यह परियोजना आर्थिक, पर्यावरणीय और सामाजिक दृष्टिकोण से गेम चेंजर सिद्ध होगी। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड और बिहार के बीच रेल कनेक्टिविटी के मजबूती के साथ व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए द्वार खुलेंगे ।

उल्लेखनीय है कि कोडरमा – हजारीबाग -बरकाकाना रेल लाइन के दोहरीकरण, इस रूट से विभिन्न महानगरों के लिए रेल परिचालन सुविधा सहित कई अन्य महत्वपूर्ण मांगों को लेकर सांसद मनीष जायसवाल मुखर रहें हैं। संसद भवन से लेकर लगातार रेल मंत्री और रेलवे अधिकारियों से मिलकर यह मांग उठाते रहें हैं और सरकार तक हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता की आवाज़ पहुंचाते रहें हैं ।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  







Related Articles
Hazaribagh

संजीवनी कुटीर*हटाए जाने पर हजारीबाग वासियों ने मंत्री इरफान अंसारी को दी बधाई

Spread the loveशेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में “संजीवनी कुटीर”के नाम से...

Hazaribagh

सांसद मनीष जायसवाल की पहल पर जरूरतमंद दिव्यांगजनों को मिला सहायक उपकरण

Spread the loveहजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा पिछले 02...

Hazaribagh

खेलकूद, कला संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग, मंत्री,झारखंड सरकार से झारोटेफ टीम हज़ारीबाग की शिष्टाचार भेंट

Spread the loveहजारीबाग: टाउन हॉल हजारीबाग में आयोजित कलाकार महोत्सव में मुख्य...