बायपास रोड से सुंदरगढ़ बस्ती को जाने के खिलाफ बस्ती वासियों ने किया जोरदार प्रदर्शन भारी बारिश व चिलचिलाती धूप में भी डटे रहे लोग।

रांची । बायपास रोड के सुंदरगढ़ बस्ती को तोड़ने के खिलाफ बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले चला जा रहे हैं आंदोलन के क्रम में आज एचईसी क्षेत्र के मामा नगर ,दरका कोचा, लंका कॉलोनी, जगन्नाथपुर, न्यू कॉलोनी, शिव मंदिर जगन्नाथपुर मौसीबाड़ी थेथरकोच आदि कई बस्तियों के सैकड़ो लोग जमा होकर प्रदर्शन किया तथा भारी बारिश के बावजूद लोग प्रबंधन के सूचना के अनुसार आज बुलडोजर का इंतजार करते रहे एवं बुलडोजर के सामने डटे रहने का शपथ लेते हुए विरोध करते रहे प्रदर्शन करते रहे।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक मिंटु पासवान ने कहा की एचईसी प्रबंधन ने अमानवीय तरीके से बस्तियों को उजाड़ दिया इसका बस्ती बचाओ संघर्ष समिति निंदा करती है आज बस्ती वासी एकजुट होकर बुलडोजर के सामने सोने का प्रण लेकर भारी बारिश और चिलचिलाती धूप का सामना करते हुए विरोध कर रहे है ।एच ई सी प्रबंधन कारखाना के कर्मचारियों को बकाया 28 माह का बकाया वेतन का भुगतान करें तथा उत्पादन पर ध्यान देना चाहिए।
बस्ती वासियों को उजाड़ कर अमीरों को बसाना बंद करें, अतिक्रमण के नाम पर बस्ती उजाड़ना बंद करें, दिल्ली के तर्ज पर बस्तियों को नियमित करते हुए मालिकाना हक दे। सभा को दिलीप कुमार , राधे डली बिरसा उरांव सोनी तिर्की रिंकी हीरामणि देवी सुमन देवी, लिली केरकेट्टा, निमाई, रितु खलखो ,सुजाता खलखो, सुभद्रा देवी, अनूप लोहार, अमीषा ,ईशा ,अनामिका कच्छप हरेंद्र सिंह आदि कई लोगों ने संबोधित किया।
Leave a comment