देश के वायरल शिक्षक और अपने पढ़ाने के अंदाज के लिए सबके दिलों में बसने वाले खान सर ने अपनी शादी की बात जैसे ही सबको बताई, हर कोई चौंक गया. सोशल मीडिया के जरिए बधाईयों का तांता लग गया. दरअसल, उन्होंने शादी की बात क्लास के दौरान सबको बताई थी. क्लास के दौरान खान सर कहते हैं कि मेरी शादी की डेट फिक्स हो गई थी, लेकिन उसी समय भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बन गई. हमारा देश युद्ध की स्थिति में था. पाकिस्तान की तरफ से हमले हो रहे थे. इस घड़ी में मैंने सोचा कि देश सबसे ऊपर है, इसलिए शादी की खबर किसी से साझा नहीं की.
क्लास के दौरान खान सर ने जैसे ही स्टूडेंट्स को अपनी शादी की बात बताई, हर तरफ से एक ही आवाज आने लगी, ‘सर, मैडम का फोटो दिखाइए.’ इसके बाद खान सर ने कुछ ऐसा किया जिसको देख हर कोई हंसने लगा. उन्होंने बोर्ड पर एक स्केच बनाते हुए कहा, ‘बिल्कुल ऐसी ही दिखती है. कोई चेंजिंग नहीं है. बाल भी ऐसा ही है.’ स्केच के नीचे उन्होंने AS khan लिखा. इससे यह चर्चा होने लगी कि खान सर की पत्नी का नाम AS खान है. हालांकि, उनके बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा नहीं की गई है.आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर रिसेप्शन का कार्ड भी वायरल है, जिसमें AS Khan का जिक्र है. कार्ड में लिखा है कि खान सर और AS Khan के रिसेप्शन में आप सभी आमंत्रित हैं. तारीख, 02 जून 2025, समय शाम 7 बजे 11 बजे तक और जगह शगुना मोड स्थित इस बैंक्वेट हॉल है. हालांकि, इस कार्ड के सत्यता की पुष्टि लोकल 18 नहीं करता है.
Leave a comment