डीलरों को वितरण से सम्बन्धित दिया गया आवश्यक निर्देश
कार्डधारियों को जून में मिलेगा जून, जुलाई व अगस्त का राशन

कटकमसांडी (हजारीबाग) गुरूवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड के तमाम डीलरों के साथ एमओ शौकत सरवर ने समीक्षात्मक बैठक कर खाद्यान्न वितरण से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उन्होने जन वितरण के दुकानदारों को सरकारी निर्देश के मुताबिक स्पष्ट निर्देश दिया कि राशन उठाव कर जून माह मे कार्डधारियों को तीन माह का राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बताया कि माह जून व जुलाई का राशन 01 जून से 15 जून तक व माह अगस्त का राशन 30 जून तक लाभार्थियों को हर हाल में वितरित करना है। यदि लाभार्थियों द्वारा निर्धारित तिथि तक राशन का उठाव नही किया गया तो राशन से वंचित हो सकते हैं, जिसका जिम्मेदार लाभार्थी खुद होंगे। बैठक में एमओ श्री सरवर ने डीलरों को मृत व्यक्तियों की पहचान कर कार्ड से नाम हटाने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि अब जिले में नाम जुड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डीलरों को कार्डधारियों का केवाईसी कराने पर जोर देने की भी बात कही गई। मौके पर प्रेमचंद प्रसाद, मुरलीधर सिंह, सरदार खान, सुरेंद्र पासवान, कुंवारी बखला, सम्पति देवी, शिव प्रसाद सिंह, बबलू अंसारी, मो.एकराम अंसारी, सूदन मेहता सहित प्रखंड के तमाम जनवितरण के दुकानदार मौजूद थे।
Leave a comment