अभिलंब मजदूरों को ई पहचान कार्ड एवं डिस्पेंसरी व अस्पताल का निर्माण हो – एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार
रिपोर्ट- सुमित कुमार पाठक पतरातु
रविवार को कटिया पंच मंदिर पंचायत भवन पीटीपीएस पतरातू में एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक के द्वारा एक दिवसीय सेमिनार किया गया इस सेमिनार में डेढ़ सौ मजदूरों ने भाग लिया सेमिनार में मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा किया गया जैसे मजदूरों का बीमारी ,ई पहचान कार्ड रजिस्ट्रेशन ,अस्पताल इत्यादि समस्याओं पर चर्चा किया गया एवं मजदूरों को ईएसआईसी से कितने प्रकार के लाभ मिलते हैं उसको विस्तार पूर्वक बताया गया
इस सेमिनार में क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन ने कहा है कि 31 दिसंबर तक पंजीकृत करने वाले संस्थाओं को किसी प्रकार का जुर्माना नहीं लगेगा श्रमिकों को उपलब्ध सुविधाओं को जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में पतरातू इंडस्ट्रियल एरिया में 6000 श्रमिक पंजीकृत है उन्होंने एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक से अपील की ईएसआईसी का प्रचार प्रसार करें एवं सभी मजदूरों को पंजीकृत करने में सहायता करे ।
सहायक निदेशक अभिषेक कुमार ने कहा कि ईएसआईसी का पतरातू प्रखंड मे प्रचार प्रसार किया जाएगा वही एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड रमेद्र कुमार ने सेमिनार का उद्घाटन किया साथी उन्होंने कहा कि पतरातू प्रखंड में दर्जनों इंडस्ट्री है उसमें हजारों मजदूर काम करते हैं पर मजदूरों को ईएसआईसी के बारे में कुछ पता नहीं उन्होंने ईएसआईसी निर्देशक से कहा कि पतरातू प्रखंड में अविलम एक हॉस्पिटल या डिस्पेंसरी का निर्माण किया जाए और सभी मजदूरों को ई पहचान कार्ड एवं ईएसआईसी सदस्यता बढ़ाया जाए ।
वहीं राज्य सचिव एटक के अशोक यादव ने कहा कि एटक और ईएसआईसी मिलकर पूरे झारखंड में मजदूरों के बीच जाकर मजदूरों की समस्याओ एवं ईएसआईसी के सदस्यता बढ़ाने पर काम कर रही है। वही एटक के राज्य राज्यसचिव मंडल सदस्य कामरेड नरेश मंडल ने कहा कि ऐसे सेमिनार होने से मजदूरों के बीच आत्मविश्वास बढ़ता है। वही एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल पतरातु शाखा सचिव कामरेड मनोज कुमार महतो ने कहां की यूनियन का प्रयास है कि सभी मजदूरो तक उनके अधिकारों को पहुंचाया जा सके ।
एवं उनका अधिकार दिला सके ।साही यूनियन ईएसआईसी के सदस्य बनाने के लिए मजदूरों को प्रेरित करेगी । इस मौके पर सेमिनार में ईएसआईसी के विवेक कुमार, बी ठाकुर, विनोद बिहारी महतो पीवीयूएनएल के सेफ्टी विभाग के अखिलेश शर्मा सीपीआइ के जिला परिषद सदस्य कमालुद्दीन अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे सेमिनार में उपस्थित मजदूर -मनोज पहान नरेश बेदिया,रमेश महतो ,किशोर कुमार ,नरेश महतो ,बिगन महली प्रदीप सिंह, सनी लाल ,रामेश्वर यादव ,गुलशन उरांव ,सनी कुजूर ,देव मुंडा, अभिजीत कुमार, हसनैन अंसारी, दिनेश महतो ,ओमप्रकाश साहू, संदीप ठाकुर ,मनीष सैकड़ो मजदूर उपस्थित थे।
Leave a comment