अवैध कोयला कारोबार को बढ़ावा फल-फूलाने के लिए चोरकोल का धंधा जारी है
रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में अंचलाधिकारी मनोज चौरसिया ने गुप्त सूचना के आधार पर चार कोल लदा दो हाइवा को पकड़ी गई है, दोनों हाइवा रामगढ़ से पतरातु की ओर जा रहे थे जिस बीच अंचलाधिकारी मनोज चौरसिया ने छापेमारी के दौरान भुरकुंडा से पकड़ी गई और पकड़े गए हाइवा नं (1)JH-02AW-6689(2)JH02AP-12741 भुरकुंडा थाना में सुपूर्द की गई और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। मीडिया द्वारा पूछे जाने पर अंचलाधिकारी मनोज चौरसिया ने कहा रामगढ़ उपायुक्त के द्वारा जिले में अवैध खनन और कोयला तस्करी को रोकने के लिए खनन टास्क फोर्स की बैठक के तहत कार्रवाई की गई है और जांच पड़ताल जारी है। वहीं विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार पकड़े गए चारकोल को रेलवे साइडिंग रैक लोडिंग के दौरान कोयला मे मिलाया जाता है।
Leave a comment