झारखंडब्रेकिंग

साहिबगंज-गोड्डा-दुमका मेगा बल्क वाटर सप्लाई स्कीम का केंद्रीय टीम द्वारा किया गया निरीक्षण

Share
Share
Khabar365news

बीते बुधवार को मिलिंद धर्मा राव रामटेके, केंद्रीय नोडल पदाधिकारी-सह-निदेशक एवं चंदन बनर्जी, तकनीकी पदाधिकारी के द्वारा साहिबगंज-गोड्डा-दुमका मेगा बल्क वाटर सप्लाई स्कीम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत समाहरणालय स्थित सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत साहिबगंज-गोड्डा-दुमका मेगा जलापूर्ति योजना की प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

उक्त बैठक के दौरान उनके द्वारा कार्य की गुणवत्ता, समयबद्धता और आमजन को मिलने वाले लाभों के संबंध में गहन चर्चा की गई। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा किए जाएं।

बैठक के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की कार्यपालक अभियंता के द्वारा यह जानकारी दी गई कि साहिबगंज-गोड्डा-दुमका बल्क वाटर सप्लाई स्कीम के तहत कई गांवों में पाइपलाइन बिछाने एवं जलापूर्ति की दिशा में ठोस कार्य किया गया है, जबकि कुछ क्षेत्रों में तकनीकी एवं भौगोलिक चुनौतियों के कारण कार्य जारी है, जिसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जिला प्रशासन योजना को सफल बनाने हेतु पूर्ण तत्परता से कार्य कर रहा है और हर संभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यस्थलों का नियमित निरीक्षण करें और योजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत की जाए। बैठक में संबंधित अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति से अवगत कराया गया और समस्याओं पर चर्चा की गई।

मिलिंद धर्मा राव रामटेके, केंद्रीय नोडल पदाधिकारी-सह-निदेशक के द्वारा सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वे समन्वय स्थापित कर इस महत्वाकांक्षी योजना को शीघ्र पूर्ण करें ताकि आमजनों को जल्द से जल्द पेयजल की समस्याओं से लाभान्वित किया जा सके।

आज केंद्रीय टीम के द्वारा बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत मेगा गंगा जलापूर्ति योजना, ठाकुरगंगटी मेगा गंगा जलापूर्ति योजना, एलएनटीएमएस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट परसपानी, डब्ल्यूटीपी पथरगामा एवं गोड्डा का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

केंद्रीय टीम के द्वारा “मेगा जलापूर्ति योजना” के तहत पंचायत मछिया सिमरडा के ग्राम चिलोना के निर्माणाधीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करते हुए पंचायत के ग्रामीणों के साथ जल संरक्षण एवं इसके सदुपयोग से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी, गोड्डा पवन बाघ, अपर समाहर्ता प्रेमलता टुडू, अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा आलोक वरण केसरी, अंचलाधिकारी महागामा खगेन महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोड्डा के कार्यपालक अभियंता, जिला समन्वयक शत्रुघ्न, संजीव PMC से संत ज्ञानेश्वर मिश्रा एवं अंकित गौरव, JWIL के प्रोजेक्ट मैनेजर परेश रंजन त्रिपाठी, सभी कनीय अभियंता सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031







Related Articles
BreakingCrimeJharkhandUttar Pradeshब्रेकिंग

एसटीएफ ने प्रयागराज में धनबाद का कुख्यात अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह का किया एनकाउंटर

Khabar365newsप्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में धनबाद के कुख्यात अपराधी आशीष रंजन...

झारखंडब्रेकिंगसाहिबगंज

साहिबगंज : प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ 1 व्यक्ति गिरफ्तार, 12 बोतल बरामद

Khabar365newsसाहिबगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के सकरूगढ़ निचला टोला स्थित पानी...

झारखंडब्रेकिंगरांची

IIM रांची में मुंशी प्रेमचंद की 145वीं जयंती पर “मंत्र” की हुई नाट्य प्रस्तुति

Khabar365newsभारतीय प्रबंधन संस्थान रांची के राजभाषा प्रकोष्ठ की ओर से महान हिंदी...