सरायकेला : सरायकेला जिले में एक युवक की लाश मिली है। युवक की बेरहमी से हत्या की गई है। शव कपाली ओपी क्षेत्र के कमारगोड़ा में सड़क किनारे मिला है। जिसकी पहचान सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी शिवम सिंह के रूप में हुई है। मृतक के पिता ने बताया कि शिवम बुधवार की रात बाइक लेकर दोस्तों के साथ घर से निकला था। रात में वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने सोनारी थाने में शिकायत दर्ज कराई। परिजनों के मुताबिक, तीन दिन पहले शिवम का किसी युवक से सिगरेट पीने को लेकर झगड़ा हुआ था। घटनास्थल से पुलिस को एक बाइक मिली है। एक मोबाइल फोन, शराब की बोतल और सिगरेट भी मिले हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्यारों ने तेज धार वाले हथियार से गर्दन पर कई वार किए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Leave a comment