साहेबगंज जिला के मिर्जाचौकी भगैया विभिन्न क्षेत्रों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। एकादशी के अवसर पर नवरात्रि की नौ दिवसीय पूजा-अर्चना के बाद भक्तों ने श्रद्धापूर्वक माता रानी की प्रतिमाओं को विसर्जित किया। सुबह से ही भक्तों में प्रतिमा विसर्जन को लेकर काफी उत्साह देखा गया। महिलाओं ने अबीर-गुलाल खेलकर भक्तों में और भक्ति का उत्साह बढ़ा दिया। मूर्तियों का विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो गया। इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहा।
Leave a comment