राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बुधवार को नालंदा के इस्लामपुर पहुंचे । जहां वह स्व. कृष्ण बल्लभ प्रसाद की 24 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने सभा को भी संबोधित किया और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया। यहां उन्होंने मां जगदंबा स्थान पर पूजा की और लोदी शाह के मजार पर चादरपोशी भी की
अपने संबोधन में लालू ने बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने और केंद्र में अपनी सरकार बनाने का भी आह्वान किया। साथ ही झारखंड की तर्ज पर महिलाओं के खाते में 2500 रुपये और मुफ्त बिजली देने का वादा भी किया। सभा को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ना किसी के सामने सिर झुकाया है और ना सिर झुकाएगा। लालू प्रसाद यादव जो कहते हैं वही करते हैं।
Leave a comment