रांची : गुरुवार को गुरु पूर्णिमा और शुक्रवार 11 जुलाई से सावन की शुरुआत के साथ राजधानी रांची के प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। खासकर पहाड़ी मंदिर में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सावन की पहली सोमवारी को लेकर 500 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जा रही है। नामकुम स्थित स्वर्णरेखा घाट से लेकर पहाड़ी मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद रहेगा। शहर के सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जाएगी, वहीं डीएसपी स्तर के अधिकारी सोमवार सुबह से लगातार मोर्चा संभालेंगे।
सादे लिबास में रहेंगे पुलिसकर्मी, ट्रैफिक में बदलाव
चोर-उचक्कों से निपटने के लिए मंदिरों में सादे लिबास में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। प्रशासन ने खासकर महिला श्रद्धालुओं से अपील की है कि जलार्पण के समय कीमती गहने या मोबाइल साथ न लाएं।
भीड़ नियंत्रण के लिए ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है। रविवार रात 12 बजे के बाद हरमू रोड और रातू रोड के कुछ हिस्सों में भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी। पहाड़ी मंदिर में होनेवाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति ने भी विशेष प्रबंध किए हैं।
Leave a comment