
बरकट्ठा (हजारीबाग): आगामी लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बरकट्ठा प्रखंड सह अंचल क्षेत्र में प्रशासनिक तैयारियां तेज़ हो गई हैं। शुक्रवार को अंचलाधिकारी विजय कुमार महतो एवं थाना प्रभारी पंकज सिंदुरिया ने संयुक्त रूप से विभिन्न छठ घाटों का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की।
निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं बैरिकेडिंग समय रहते पूरी कर ली जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि छठ पर्व में लाखों श्रद्धालु सूर्योपासना के लिए घाटों पर जुटते हैं, ऐसे में जनसहभागिता और प्रशासनिक समन्वय दोनों आवश्यक हैं।

अंचलाधिकारी विजय कुमार महतो ने बताया कि क्षेत्र के सभी प्रमुख घाटों पर साफ-सफाई कार्य जोरों पर है तथा आवश्यकतानुसार चूना छिड़काव, जल निकासी और अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। वहीं थाना प्रभारी पंकज सिंदुरिया ने कहा कि भीड़ प्रबंधन व सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी तथा गश्ती दलों को सक्रिय रखा जाएगा।
दोनों अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि छठ पर्व के दौरान शांति, स्वच्छता व अनुशासन बनाए रखें और प्रशासन को हर संभव सहयोग दें।
Leave a comment