झारखंड: झारखंड में गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम और ब्राउन शुगर की तस्करी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के सरिया रोड स्थित एक गुमटीनुमा दुकान में मादक पदार्थ तस्करी की सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में साहू मोहल्ला निवासी कौशल कुमार उर्फ छोटू और सुरेश साव को गिरफ्तार किया गया|
दुकान से 35.08 ग्राम ब्राउन शुगर और गांजा से भरी 19 सिगरेट बरामद की गई. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उनकी टीम ने छापेमारी की, जिसमें 35.08 ग्राम ब्राउन शुगर और गांजा से भरी 19 सिगरेट बरामद की गई. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी टीम में पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन कुमार, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे|
Leave a comment