रामगढ़ । रामगढ़ वैष्णो देवी मंदिर रोड स्थित झारखंड सेवा समिति की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया । मौके पर नए सत्र के लिए सर्वसम्मति से अमित कुमार सिन्हा को लगातार तीसरी बार समिति का अध्यक्ष चुना गया । अध्यक्ष चुने जाने के उपरांत उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों ने माल्यार्पण कर उनका उत्साह के साथ स्वागत किया। मौके पर अपने सम्बोधन में अध्यक्ष श्री अमित सिन्हा ने कहा की मैं अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए समाज हित में कार्य करुंगा,और झारखंड सेवा समिति लगातार समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा करती आई है और आनेवाले समय में भी समिति समाज के जरूरतमंद लगन की सेवा करते रहेगी। कहा की अब संगठन का सशक्त बनाने का कार्य किया जाएगा । हर माह समिति की कम से कम एक बैठक आयोजित की जाएगी । साथ ही संगठन से नए सदस्यों को जोड़कर इसका विस्तार किया जायेगा। अमित कुमार सिन्हा ने कहा की हमारे संगठन का मूल उद्देश्य समाज की सेवा है और हम उसी लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ेंगे ।
Leave a comment