झारखंडब्रेकिंग

भाकपा माले रामगढ़ के जिला सचिव बने कॉमरेड हीरा गोप

Share
Share
Spread the love

रामगढ़ : भाकपा माले जिला सम्मलेन मे 26 सदस्य जिला कमेटी का गठन किया गया! जिसमें सर्व सहमति से कॉमरेड हीरा गोप को जिला सचिव चुने गए!
कमेटी में देवकीनंदन बेदिया, भुवनेश्वर बेदिया, अमल कुमार, कर्मा मांझी, बिगेद्र ठाकुर, लाली बेदिया, जयनंदन गोप, नरेश बड़ाईक, सरयू बेदिया,महादेव मांझी, देवानंद गोप, नीता बेदिया, रामसिंह मांझी, जयवीर हसदा, सरयू मुंडा, बसंत कुमार सोहन
बेदिया,फरहरी महतो, कांति देवी, पवन कुमार यादव, संजीवन सिंह, संजय शर्मा, अर्जुन सिंह, प्रयाग महतो, हिरालाल महतो आदि शामिल किए गए!


अंत में निम्न राजनीतिक प्रस्ताव लिया गया
1.यह सम्मेलन अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन सहित अन्य देशों के टेरिफ आय में की गई वृद्धि की निंदा करती है।

  1. यह सम्मेलन बोकारो जिला में आईटीआई छात्रों नौजवानों द्वारा जिला मुख्यालय में रोजगार की मांग कर रहे लोगों पर सीआईएसएफ के द्वारा बर्बर लाठीचार्ज से एक आंदोलनकारी छात्र की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासनिक द्वारा की गई दमनात्मक कार्रवाई की घटना का निंदा करती है।
    3.झारखंड सरकार द्वारा प्रस्तावित पेसा नियमावली को तत्काल संशोधन कर 1996 पेसा अधिनियम को लागू करने की मांग करती है।
  2. यह सम्मेलन छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला में आदिवासियों को नक्सल के नाम पर वनों से बाहर खदेड़ने के लिए दमनकारी कार्रवाइयों का कड़ी निंदा करती है।
    5.यह सम्मेलन रामगढ औधोगिक क्षेत्र में आउटसोर्सींग, निजीकरण, विस्थापन पर तत्काल रोक लगाने और चार लेबर कोड़ को रद्द करने की मांग करती है।
    6.यह सम्मेलन रामगढ़ औधोगिक जिला में सरकार की गलत नीतियों के कारण विस्थापन की समस्या से रोजगार के लिए अन्यत्र पलायन करने के लिए मजबूर हैं अतः सरकार विस्थापन नीति बनाकर विस्थापितों को रोजगार देने की मांग करती है।
    7.यह सम्मेलन रसोई गैस में 50 रुपए मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस लेने तथा प्रति गैस सिलेंडर 500 रुपए फिक्स करने की मांग करती है
Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  







Related Articles
झारखंडब्रेकिंग

JAC ने 11वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखें की घोषित, 20 मई से शुरू होगा एग्जाम 

Spread the loveझारखंड : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 11वीं कक्षा की...

झारखंडब्रेकिंग

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए 29 अप्रैल को लगेगा आधार लिंक शिविर 

Spread the loveमुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से जुड़े लाभुकों के लिए आधार...