दिनांक 01/02/25 को जबरा फीडर में स्वयंबर पैलेस के आगे एलटी केबल लगाने का काम मैट्रिक्स एजेंसी द्वारा किया जाएगा। जिस कारण हरनगंज आनंदपुरी, चानो रोड तरफ की बिजली 10:00 बजे से 4:00 बजे तक बाधित रहेगी। 11 केवी जबरा फीडर 20 ट्रांसफार्मरों की लाइन बंद रहेगी। जिससे यह सब एरिया प्रभावित रहेंगे हरणगंज, चानो रोड, आनंदपुरी, कॉलेज मोड़, मिचियारी लेन, गुलमोहर कॉलेज, ग्रीन सिटी। यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता शहरी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने दी।
Leave a comment