
सदर प्रखंड के अंतर्गत स्थित मध्य विद्यालय नगवा में कार्यरत शिक्षिका संध्या कुमारी अपनी 9 वर्षो की सेवा के उपरांत आज 31/01/25 को सेवानिवृत्त हो गई. इसके उपलक्ष्य में आज विद्यालय में शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस
कार्यक्रम में उपस्थित श्री महेश्वर प्रसाद सिंह को भी विद्यालय द्वारा विदाई दिया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक श्री श्रीकांत सिन्हा के नेतृत्व में की गई. मंच का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री अशोक कुमार के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय आए सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित जन प्रतिनिधियों के अलावा, शिक्षक संवर्ग के सभी लोगों ने शिक्षिका संध्या कुमारी की कार्यशैली की भूरी -भूरी प्रशंसा एवं सराहना की. विदाई समारोह में प्रधानाध्यापक श्री श्रीकांत सिन्हा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सौम्य,मृदु और मिलनसार स्वभाव की शिक्षिका श्रीमती संध्या कुमारी का विद्यालय से जाना विद्यालय के लिए एक बहुत बड़ी छति है. जिसे भरपाना बहुत मुश्किल है. अजप्ता के जिला अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार ने कहा कि आपके कार्यकाल को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके विदाई समारोह पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी भावुक होते हुए उन्हें विद्यालय से जुड़े रहने की प्रार्थना की. विद्यालय की ओर से शिक्षिका को मान पत्र देकर सम्मानित किया गया, झारोटेफ के जिलाध्यक्ष रंजीत वर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किए गए आपके कार्य हमेशा उदाहरण स्वरूप रहेंगे. इस कार्यक्रम में झारोटेफ के जिलाध्यक्ष श्री रंजीत कुमार वर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि श्री गणेश प्रसाद मेहता, मुखिया श्री विनय कुमार मेहता, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री अरुण मेहता, संकुल संसाधन सेवी श्री आनंद कुमार, राकेश कुमार शर्मा, विनय पाण्डेय,विजय कर्ण, रजनी कुमारी,पूरेन्द कुमार,पिंकी कुमारी, प्रीति मिश्रा, ज्योत्सना रंजन, हरीम कूदसी,श्वेता कुमारी, प्रीति कुमारी,स्नेहा भारती,एलिस हंस, अजय सिंह, विनय पांडे ने भी उपस्थित होकर शिक्षिका को भावभीनी विदाई दी.
Leave a comment