आज कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर हो गया। सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेता इस फैसले को सही बता रहे हैं लेकिन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि डीजीपी पहले ही स्वीकार कर चुके हैं कि जेल से सबकुछ संचालित हो रहा है। तो फिर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। आप अमन साव को सुरक्षित करके ला रहे थे, कस्टडी में ला रहे थे तो फिर एनकाउंटर की बात कहां से आ गई। एनकाउंटर किया है तो कोई राज खुलने वाला था। इसलिए इस तरह से एनकाउंटर हुआ है। सीबीआई से मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि आप अमन साव को सुरक्षा में ला रहे थे। आप उसे पकड़ने नहीं गये थे। जब कोई क्राइम करके दौड़ के जाता है और तब उसको मारा जाता है तो उसे एनकाउंटर कह सकते हैं। जब सारी सुरक्षा के बीच लाया जा रहा था तब एनकाउंटर हुआ तो यह जांच का विषय है। हो सके उससे बहुत कुछ बात निकल सकता था। उसके आप कुछ जानने के लिए ही ला रहे थे। इसकी जांच होनी चाहिए।
बाबूलाल मरांडी ने एनकाउंटर को बताया सही
वहीं बता दें कि अमन साव के एनकाउंटर को बीजेपी नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सही बताया है। उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस द्वारा एक कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर प्रदेश में आपराधिक साम्राज्य चलाने वालों के लिए कड़ा संदेश है। जो कानून को चुनौती देगा, उसका यही हश्र होगा। जनता की सुरक्षा और शांति के लिए ऐसे अपराधियों पर कठोर कार्रवाई आवश्यक है। पुलिस प्रशासन को इसी दृढ़ता से अपनी कार्रवाई जारी रखनी चाहिए।
आज सुबह की है घटना
झारखंड के बड़े गैंगस्टर्स में शामिल अमन साहू पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। मंगलवार को उसे रायपुर जेल से झारखंड पुलिस की रिमांड में रांची लाया जा रहा था। पलामू SP रिष्मा रमेशन के मुताबिक, ‘अमन साहू को NIA के एक मामले में ATS की टीम रायपुर जेल से ला रही थी। जैसे ही स्कॉर्पियो चैनपुर-रामगढ़ रोड़ के अन्हारी ढ़ोढ़ा घाटी पहुंची। अमन साहू के साथियों ने, उसे छुड़ाने के लिए स्कॉर्पियो पर बम फेंका।’ घटना मंगलवार सुबह 9.15 बजे की है। SP रिष्मा रमेशन ने बताया कि, ‘बमबाजी के बाद अमन साहू ने हवलदार राकेश कुमार के हाथ से राइफल छीनकर फायरिंग की कोशिश की। तभी जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया गया। हवलदार की जांघ में गोली लगी है। उसका इलाज एमएमसीएच पलामू में चल रहा है। ‘
Leave a comment