लोहरदगा ब्यूरो सद्दाम खान की रिपोर्ट
मां और पुत्र के बीच शर्मसार करने वाला घटना सामने आया है पुत्र ने अपने ही सौतेला माँ को टॉगी से मारकर हत्या कर दिया, पीड़ित परिवार के घर में छाया मातम
इस घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है गायक क्यूम रूमानी के साथ अन्य पुत्र का भी रो रो कर बुराहाल है
किस्को लोहरदगा:- जिले के सदर क्षेत्र के हिरही बड़का टोली गाँव के रहने वाले ठेठ नागपुरी गीत के प्रसिद्ध गायक क्यूम रुमानी के धर्मपत्नी को उनके पुत्र इरफान अंसारी के द्वारा 40 वर्षीय सौतेला माँ को टॉगी से वार करके हत्या कर दिया जिससे क्यूम रुमानी के पत्नी कुलसुम खातूँन की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गया, घटना क्यूम रुमानी के घर में हुवा है बताया जा रहा है की घटना के दौरान घर में सिर्फ माँ और सौतेला पुत्र मौजूद थे वही घटना के दौरान गायक क्यूम रुमानी भी घर में मौजूद नहीं था इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है मामले को लेकर सदर पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल करते हुए अग्रतार कार्रवाई में जुट गई है
Leave a comment