हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक एम्बुलेंस से 43.65 किलो डोडा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि एक मारुति एम्बुलेंस (नं० BR 02PB-6505) में डोडा लोड कर चौपारण होते हुए बिहार की ओर तस्करी की जा रही है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार बिमल के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने चोरदाह चेक नाका पर वाहन जांच शुरू की। इसी दौरान दनुआ की ओर से आ रही एम्बुलेंस चेक नाका से पहले सड़क किनारे रोक दी गई। चालक वाहन छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर वह फरार हो गया।
पुलिस ने मौके पर एम्बुलेंस की तलाशी ली तो पेशेंट सीट के नीचे दो बोरे में छिपाकर रखा गया 43.65 किलो डोडा बरामद हुआ। जब्त एम्बुलेंस और डोडा को थाना लाया गया। इस मामले में एम्बुलेंस चालक, मालिक और अज्ञात तस्करों के खिलाफ चौपारण थाना कांड संख्या 265/25 दर्ज किया गया है। मामला BNS की धारा 317(5)/3(5) और NDPS Act की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Leave a comment