
अपराध पर अंकुश लगाने में हम पूरी तरह से सक्षम, आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी कहा मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने

हजारीबाग: पुलिस अधीक्षक महोदय को दिनांक- 24.03.2025 को समय 11.00 बजे सूचना मिली कि ट्रक नं0-PB11BU 8159 में अवैध तरिके से डोडा का परिवहन कर राँची से बरही की ओर जा रहा था। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार एक छापामारी दल का गठन कर उक्त सूचना के आलोक में NH 33 चानो के पास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर हजारीबाग एवं अंचलाधिकारी महोदय सदर हजारीबाग के नेतृत्व में वाहन चेकिंग प्रारम्भ किया गया। चेकिंग के दौरान ट्रक नं0-PB11BU 8159 जो वाहन चेकिंग स्थल से करीब 50 मी0 की दुरी पर रुक गया और उक्त गाड़ी के चालक उतर कर भागने का प्रयास करने लगे। गठित टीम के सहयोग से चालक को पकड़ लिये। नाम पता पुछने पर अपना नाम कर्मवीर सिहं उम्र 27 वर्ष पिता स्व० जसवीर सिहं सा० चक अमृतसर थाना सामाना जिला पटियाला (पंजाब) बताया। आगे कड़ाई से पुछने पर बताया कि ट्रक के डाला में लोहे बिलेट के अलावे डोडा का बोरी लदा हुआ है। गठित टीम के द्वारा तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में उक्त गाड़ी के डाला से 102 प्लास्टिक की बोरी में डोडा पाया गया जिसका कुल वजन करीब 1793 किलो 400 ग्राम पाया गया तथा लोहे का बिलेट की कुल संख्या 47 जिसे विधिवत जप्त किया गया। प्राथमिकी अभियुक्त ट्रक चालक अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि डोडा खुंटी से लेकर इस्मालियाबाद जिला कुरूक्षेत्र (हरियाणा) ले जा रहा था। इस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना कांड सं0- 53/25, दिनांक- 24.03.2025 धारा- 317(5)/3(5) बी0एन0एस0 एवं 15/25/27(A)/29 NDPS Act. दर्ज किया गया है। कांड में संलिप्त डोडा सप्लायर एवं रिसिवर के विरुद्ध छापामारी किया जा रहा है।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम कर्मवीर सिहं उम्र 27 वर्ष पिता स्व० जसवीर सिहं सा० चक अमृतसर थाना सामाना जिला पटियाला (पंजाब) है।
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदा०/कर्मीः-
* श्री अमित आनंद (भा०पु० से०) अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर, हजारीबाग।
* पु०अ०नि० कुणाल किशोर थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना हजारीबाग।
* पु०अ०नि० जितेन्द्र भगत, मुफ्फसिल थाना हजारीबाग।
पु०अ०नि० प्रकाश होरो, मुफ्फसिल थाना हजारीबाग।
* सशस्त्र बल के आ0-393 राकेश कुमार, आ0-494 निमाय चन्द्र दास, चा०आ०- 1438 मो0 साजिद खान, मुफ्फसिल थाना रिजर्व गार्ड, थाना मुफ्फसिल जिला हजारीबाग।
* अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, हजारीबाग का चालक एवं अंगरक्षक
Leave a comment