जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की इतिहास ऑनर्स (तीसरे वर्ष, पांचवे सेमेस्टर) की छात्रा तानुष्री पात्रा, पिता गोपीनाथ पात्रा, निवासी कांड्रा, जिला सरायकेला-खरसावां, का चयन प्रतिष्ठित ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप (AITSC) – 2025 के लिए हुआ है। यह कैंप सितंबर 2025 तक डीजी एनसीसी, दिल्ली छावनी, नई दिल्ली में आयोजित किया गया
तानुष्री ने बिहार एवं झारखंड निदेशालय (B&J DTE) का प्रतिनिधित्व करते हुए जजिंग डिस्टेंस (JDFS) इवेंट में भाग लिया। उन्हें B&J DTE (SW कंटिजेंट) की द्वितीय प्रभारी (2I/C) नियुक्त किया गया तथा उन्होंने लाइन एरिया ब्रीफर की जिम्मेदारी निभाई। इस वर्ष बिहार एवं झारखंड निदेशालय से कुल 40 एसडब्ल्यू कैडेट्स का चयन विभिन्न इवेंट्स के लिए हुआ।
इस उपलब्धि पर सीटीओ प्रीति, एनसीसी यूनिट, जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी ने कहा कि तानुष्री का ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप के लिए चयन होना हमारे विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है। उनकी लगन, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलाई है। वे अन्य कैडेट्स के लिए प्रेरणा हैं।
कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता ने अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमारे विश्वविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स की निरंतर उपलब्धियाँ इस बात को दर्शाती हैं कि जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में अनुशासन और उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा दिया जाता है। तानुष्री की यह सफलता विश्वविद्यालय और प्रदेश दोनों के लिए गौरव की बात है।
Leave a comment