बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। इस बार उनका कार्यक्रम पूर्णिया जिले में तय किया गया है, जहां वे करीब 36,000 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात राज्य को देंगे।
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी करीब 46 करोड़ रुपए की लागत से बने पूर्णिया एयरपोर्ट का भी आज उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर 2:20 बजे पूर्णिया हवाईअड्डा पर IAF BBJ विमान से पहुंचेंगे। यहां वे नए निर्मित टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे हेलिकॉप्टर से दोपहर 3:15 बजे सिकंदरपुर पहुंचेंगे।
यहां प्रधानमंत्री मोदी करीब शाम 4:45 बजे तक करोड़ों रुपए की कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
इस दौरे को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के लिए एक बड़ी सौगात माना जा रहा है।
Leave a comment