हजारीबाग : हजारीबाग के बरकट्ठा के झुरझूरी में यज्ञ आयोजन के दौरान हिंसक सड़क के बाद स्थिति नियंत्रण में है.हजारीबाग उपयुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि बीते रात किसी बात को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई थी. अब स्थिति सामान्य हो गई है .लोग सामान्य दिनचर्या में भी लौट रहे हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्यापक इंतजाम किया गया है.
हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा की बीते रात दो समुदाय आपस में भिड़ गए थे. पथराव और अगजनी की घटना को भी अंजाम दिया था. स्थिति सामान्य हो गई है. एफआईआर करने कि प्रक्रिया जारी है .उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया में भ्रमित करने वाली जो बातें सामने आ रही थी कि दो लोगों की मौत हो गई है यह सरासर गलत है. एक व्यक्ति घायल है .जिसका इलाज होने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. वह भी अपने घर में है. बरकट्ठा में भी स्थिति सामान्य है .सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि अपवाह पर ध्यान ना दे. उन्होंने चेतावनी भी दिया है कि जो व्यक्ति अफवाह फैलाएगा उसे पर कार्रवाई भी होगी.
Leave a comment