रामगढ़ /रामगढ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत कुजू ओपी क्षेत्र के ग्राम बंधिया में रविवार को ग्रामीणों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंचे कुजू ओपी पुलिस ने आक्रोशित भीड़ से युवक को लेकर आपी ले आई है। कुजू ओपी पुलिस के कब्जे से जिस नव युवक को रखा गया है, वह पूछताछ में खुद को पेटरवार निवासी विशाल तिवारी पिता स्व दिलीप तिवारी बताया है। ग्राम बंधिया के ग्रामीणों के अनुसार यह युवक रविवार दिन के करीब 11 बजे मवेशी चरा रही गांव की एक नौ वर्षीय बच्ची को बीस रुपए देकर अपने साथ ले जाने के प्रवास में था। लेकिन बच्ची भाग कर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों ने जब युवक का पीछा किया तो वह झाड़ियों में छिप गया। भीड़ में मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ने के बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस मामले की जानकारी किसी ने कुजू ओपी पुलिस को मोबाइल के माध्यम से दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर पिटाई कर रहे ग्रामीणों की भीड़ से युवक को
अपने कब्जे में लेकर स्थानीय नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार कराने के बाद मामले के संबंध में पूछताछ के लिए ओपी ले आई है। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बिस्कुट खाने के लिए बच्ची को पैसे दे रहा था। यह उसकी आदत है । लेकिन ग्रामीण बच्चा चोर कहते हुए मेरी पिटाई शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
मांडू से मोहम्मद साबिर की रिपोर्ट
Leave a comment