रामगढ़ । रामगढ़ जिले कुजू स्थित गिद्दी नया मोड़ मुख्य मार्ग ओरला पंचायत सचिवालय के सामने एक हाइवा JH 19B 9661 ने बाइक संख्या JH 24 L 0490 को अपने चपेट में ले लिया जिससे बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । दुर्घटना के बाद हाइवा चालक मौके से भाग निकला, वहीं गंभीर रूप से घायल युवकों को स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया । घटनास्थल पर मांडू विधायक तिवारी उर्फ निर्मल महतो उपस्थित होकर दुर्घटना का विरोध जताया,ग्रामीणों ने बताया हाइवा गिद्दी की और से आ रही थी वही विपरीत दिशा बाइक में सवार दो युवक कुजू नया मोड़ की ओर से गिद्दी की ओर जा रहा था । जर्जर सड़क की वजह से हाइवा अपना साइड छोड़ दूसरे साइड पहुंच गया जिससे बाइक सवार हाइवा के चपेट में आ गया और दुर्घटना ग्रस्त हो गया । इसी बीच मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी रास्ते से गुजर रहे थे । वह वही उतर कर घायलों का हालचाल लिया और प्रशासन को फोन कर घायलों को बेहतर इलाज कराने को कहा । उन्होंने कहा कि यह सड़क काफी पुराना हो गया है और बिल्कुल जर्जर अवस्था में है उन्होंने सीसीएल प्रबंधन और झारखंड सरकार से सड़क को अविलंब निर्माण कराने की मांग की । इस क्षेत्र से काफी राजस्व वसूला जाता है । यहां दो-दो साइडिंग है कोलियरिया है , फैक्ट्रियां है । सीसीएल प्रबंधन से भी मैने बात किया है कि जल्द इसका टेंडर कराये । वही घटना की सूचना पाकर कुजू पुलिस पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाना ले गए ।
रिपोर्ट: मोहम्मद साबीर
Leave a comment