पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्धमान जिले के सिमलोन गांव के 74 वर्षीय प्रभात दास ने साइकिल पर सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ की ओर अपनी यात्रा आरंभ की है। उन्होंने 21 फरवरी को ठंड के मौसम में कंबल, कपड़े और खाने के लिए मुढ़ी मिक्सचर साथ लेकर इस साहसिक सफर की शुरुआत की। प्रभात दास प्रतिदिन लगभग 60 से 65 किलोमीटर साइकिल चलाते हुए धनबाद पहुंचे हैं। उनका उद्देश्य महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाना है, जिसके लिए वे किसी भी परिस्थिति में प्रयागराज पहुंचने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
पत्रकारों से उन्होंने बताया कि महाकुंभ स्नान के पश्चात, वे अपनी यात्रा पंजाब में समाप्त करेंगे, जहां वे किसान आंदोलन स्थलों का दौरा करेंगे। इस पूरी यात्रा के दौरान, वे कांग्रेस पार्टी की विचारधारा का प्रचार भी कर रहे हैं। कुल मिलाकर, प्रभात दास लगभग 1800 किलोमीटर की साइकिल यात्रा करेंगे, जो उनके अद्वितीय संकल्प और साहस का प्रतीक है।
Leave a comment