रामगढ़ : राजा रामगढ़ के वंशज और 2004 से 2014 तक कांग्रेस के विधायक रहे सौरव नारायण सिंह ने पद्मा किला की 30 एकड़ जमीन विनोबा भावे विश्वविद्यालय को दान देने की घोषणा की है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ चंद्रभूषण शर्मा ने कल स्वयं स्थल का निरीक्षण किया। पूर्व विधायक सौरव नारायण सिंह ने कहा कि उनके दादा राजा कामाख्या नारायण सिंह संत विनोबा भावे के भूदान आंदोलन से जुड़े रहे थे। उन्हीं के आदर्शों से प्रेरित होकर उन्होंने यह जमीन विश्वविद्यालय को देने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में आधारभूत ढांचे की कमी न हो, यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। भविष्य में विश्वविद्यालय को और भूमि की आवश्यकता हुई, तो वह उसे भी देने को तैयार हैं।
राजनीति में वापसी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि दान का राजनीति से कोई संबंध नहीं होता, यह सेवा का कार्य है। साथ ही यह भी जोड़ा कि यदि जनता उन्हें फिर अवसर देती है, तो वह ज़रूर स्वीकार करेंगे।
पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने शिक्षा को प्राथमिकता दी थी और उसी सोच के तहत यह कदम उठाया है।
Leave a comment