प्रेस क्लब हजारीबाग के पत्रकारों से सहयोग अपेक्षितः शशि प्रकाश सिंह
जल्द चलेगा नशामुक्ति अभियान, अपराध नियंत्रण में पत्रकार भी करें सहयोगः अंजनी अंजन
प्रशासन के हर कदम पर पत्रकारों का मिला सहयोग, प्रेस क्लब का सहयोग सराहनीय : नैंसी सहाय
जिला और पुलिस प्रशासन को विकास कार्यों और अपराध नियंत्रण में मिलेगा हर संभव सहयोगः उमेश प्रताप
हजारीबाग। झील रोड स्थित प्रेस क्लब, हजारीबाग में शुक्रवार को अपराह्न 3.00 बजे स्वागत सह सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जिले के नए डीसी शशि प्रकाश सिंह और एसपी अंजनी अंजन का स्वागत सह सम्मान किया गया। वहीं निवर्तमान डीसी नैंसी सहाय को सम्मान के साथ भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में डीसी शशि प्रकाश सिंह ने प्रेस क्लब, हजारीबाग को हर संभव सहयोग करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिये एक्रीडेशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया जल्द आरंभ की जायेगी। कार्ड बनने से पत्रकारों को खबर संकलन करने में सुविधा मिलेगी। इसके पहले झारखंड सरकार की ओर से पत्रकारों का स्वास्थ्य बीमा करवाया गया था। हमारी कोशिश होगी कि पत्रकारों को सरकारी स्तर पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हो। विकास कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने के लिये पत्रकारों का सहयोग अपेक्षित है। एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि जिले में जल्द नशामुक्ति अभियान चलेगा। साथ ही अपराध नियंत्रण में पत्रकारों से सकारात्मक सहयोग करने की अपील की। उन्होंने भी प्रेस क्लब, हजारीबाग को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। निवर्तमान डीसी नैंसी सहाय ने प्रशासनिक और सामाजिक गतिविधियों में पत्रकारों की सकारात्मक भूमिका की सराहना के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब, हजारीबाग अपने दायित्वों का निर्वाह करते रहा हैं, वर्तमान जिला प्रशासन को भी पूर्व की तरह सहयोग करने की अपील पत्रकारों से की। इससे पहले कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रेस क्लब, हजारीबाग के अध्यक्ष उमेश प्रताप ने शहर में बढ़ती नशाखोरी और उससे पनपते अपराध पर प्रकाश डाला। वहीं एसपी से खासकर किशोर और युवा पीढ़ी को नशे के चंगुल से बचाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि कैसे निवर्तमान डीसी नैंसी सहाय के सहयोग से प्रेस क्लब, हजारीबाग इस मुकाम पर पहुंचा। लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत प्रेस क्लब का चुनाव कराने से लेकर भवन जीर्णोद्धार तक के कार्य में उनके सहयोग को सराहा। वहीं नैंसी सहाय को कुशल आईएएस अधिकारी और मानवीय संवेदनाओं की प्रतिमूर्ति बताया। विषय प्रवेश कराते हुए प्रेस क्लब हजारीबाग के सचिव मिथिलेश मिश्र ने सभी अधिकारियों का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया। अधिकारियों को प्रेस क्लब के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष डाॅ अमरनाथ पाठक, कार्यकारिणी सदस्य बबलू कुमार, शमीम अहमद, अमूल्य चंद्र पांडेय, आमंत्रित सदस्य अजय निराला ने शाॅल और तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया। मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार डाॅ प्रसन्न मिश्र ने किया। मौके पर डीएसपी अमित आनंद, हजारीबाग मुख्यालय, इचाक, विष्णुगढ़, दारु, चुरचू, चरही समेत जिले के विभिन्न जगहों से प्रेस क्लब हजारीबाग से जुड़े पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
Leave a comment